News NAZAR Hindi News

लेडी सिंघम ने तबादले के बाद फेसबुक पर जताया दर्द, कसा तंज


बुलंदशहर। बीजेपी नेताओं को अपना दमखम दिखाने वाली लेडी सिंघम ने तबादला होने पर फेसबुक अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। इसमें उन्होंने सरकार पर तंज भी कसा है। जैसा सभी जगह होता है, वैसा ही योगीराज में भी हो रहा है। नेताओं ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए इस महिला अफसर का तबादला करा दिया।

महिला पुलिस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर ने अपनी एफबी वॉल पर लिखा ‘जहां भी जाएगा, रौशनी लुटाएगा! किसी चराग का अपना मकां नहीं होता!! दोस्तों, मेरा तबादला बुलंदशहर से बहराइच हो गया है, नेपाल बॉर्डर के पास है। चिंता की बात नहीं, मैं बहुत खुश हूं. मैं इसे अपने अच्‍छे काम का इनाम मानती हूं. आप सभी को बहराइच में आमंत्रित करती हूं।’

श्रेष्ठा की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। उन्हें लोगों का सपोर्ट मिल रहा है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही श्रेष्ठा ठाकुर ने स्थानीय बीजेपी नेता सहित पांच लोगों को पुलिस कार्रवाई में दखल देने और अफसर से बदतमीजी करने के आरोप में जेल भेज दिया था।

 

असली कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

लेडी सीओ से उलझना भारी पड़ा भाजपा नेता को, चालान काटकर अरेस्ट भी कर लिया