Breaking News
Home / breaking / लापता दूल्हे की मंगेतर से छोटे भाई ने कर ली थी शादी, 8 दिन बाद घर लौटा तो…

लापता दूल्हे की मंगेतर से छोटे भाई ने कर ली थी शादी, 8 दिन बाद घर लौटा तो…

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पिछले दिनों शादी के मंडप से फेशियल कराने को कहकर गायब हुए दूल्हे के मामले में नया ट्विस्ट आया है. दूल्हे ने भागकर अपनी प्रेमिका के साथ शादी कर ली है. दूल्हे के अचानक यूं गायब होने पर उसके छोटे भाई को अपनी होने वाली भाभी से शादी कर उसे अपनी जीवनसंगिनी बनाना पड़ी है. वहीं, अब प्रेमिका को पत्नी बनाकर लेकर आए बड़े भाई को परिजनों ने घर में कदम रखने नहीं दिया. इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर चला गया.

मामला पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र का है. जहां के रहने वाले श्याम अवध तिवारी के बेटे शशांक की शादी बीती 1 फरवरी को जिला बरेली में एक युवती से बारात घर में होनी थी. दोनों तरफ तैयारी पूरी हो चुकी थी. दुल्हन अपने दूल्हा राजा का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. बाराती भी बस में बैठ गए थे. बस दूल्हे का इंतजार था.
लेकिन फेसियल के बहाने घर से गया दूल्हा शशांक घुड़चढ़ी में आने के बजाय बैंड, बाजा, बारात को छोड़ कर अपनी प्रेमिका के पास भाग गया. वहीं देर रात तक जब शशांक घर वापस नहीं आया तो मजबूरन तिवारी जी ने लड़की पक्ष को सारी बात बता कर अपने छोटे बेटे व दूल्हे के छोटे भाई को समझा बुझा कर परिवार के सम्मान का हवाला देकर घोड़ी पर चढ़ा दिया और देर रात बरेली बारात ले जा कर होने वाली भाभी से उसकी शादी करा दी थी.
शादी तो हो गई थी लेकिन जब अगले दिन तक शशांक की कोई खबर नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. 3 फरवरी से पुलिस शशांक की तलाश में जुट गई थी. ऐसे में 8 फरवरी के दिन शशांक घर वापस आता है. लेकिन परिजन उसे देखकर खुश होने की जगह हैरान और गुस्सा हो जाते हैं. क्योंकि शशांक लापता नहीं हुआ था बल्कि घर से भागा था और जब घर वापस आया है तो अपनी प्रेमिका को पत्नी बनाकर साथ लाया है. लिहाजा नाराज परिजनों ने उसे घर से भगा दिया.
थाना प्रभारी अचल कुमार का कहना है कि गुमशुदा शशांक के नम्बर की सीडीआर से एक युवती का नम्बर ट्रेस हुआ. ऐसे में युवकी को थाने बुलाया गया तो युवती अपने साथ अपनी मां को लेकर थाने पहुंची थी. पुलिस ने जब युवती से शशांक के बारे में पूछताछ की तो पहले आनाकानी करने लगी लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई की तो कबूल करते हुए बताया कि उसने और शशांक ने कोर्ट में शादी कर ली है.
इसके बाद युवती ने शशांक को भी थाने बुलाया जहां दोनों ने पुलिस को कोर्ट मैरेज के कागज दिखाए. उसके बाद हमने लड़के के परिजनों को बुलाया उन्होंने कहा हमारा इससे अब कोई मतलब नहीं. उसके बाद युवक युवती के साथ चला गया. दोनों बालिग हैं. इसलिए कोई कुछ नहीं कर सकता.

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …