Breaking News
Home / breaking / लखनऊ में स्थापित होगी परशुराम की 108 फुट ऊंची प्रतिमा

लखनऊ में स्थापित होगी परशुराम की 108 फुट ऊंची प्रतिमा

लखनऊ। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में उठी हिन्दुत्व की लहर को भांपते हुए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में भगवान परशुराम की 108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है।

सपा के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि मूर्ति की स्थापना परशुराम चेतना पीठ नामक ट्रस्ट करायेगा जिसका संचालन वह और लम्भुआ के पूर्व विधायक संतोष पांडेय करते है। मूर्ति स्थापना से सपा का सीधा संबंध नहीं है लेकिन चूंकि वह पार्टी के पदाधिकारी है, इस नाते यह कहा जा सकता है कि सपा भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना कर रही है।

उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर 2019 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लोकभवन में 21 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था, उसी दिन उनके संगठन ने प्रण किया था कि वे पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा से कम से कम पांच गुना ऊंची मूर्ति भगवान परशुराम की लखनऊ में स्थापना करेंगे और आज इसी सिलसिले में वे जयपुर आए थे जहां उन्होने देश के पांच अति प्रतिष्ठित और शिल्पकला में परांगत मूर्तिकारों से मुलाकात की और उन्हें अपनी भावना से अवगत कराते हुए प्रतिमा की डिजाइन और लागत देने को कहा है।

मिश्रा ने कहा कि संस्था प्रतिमा की स्थापना के साथ ही भगवान परशुराम के नाम पर शोध संस्थान और गुरूकुल की स्थापना करेगी। गुरूकुल में आर्थिक रूप से कमजोर समाज के मेधावी बच्चों को उनका लक्ष्य हासिल कराने में मदद की जाएगी। संस्था अधिकतम तीन साल तक उनकी पढ़ाई लिखाई और खानपान का खर्चा उठाने के साथ उनके लिए छात्रावास का भी निर्माण कराएगी।

उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना के लिए संस्था ने दो तीन स्थानों पर जमीन देखी है। बात चल रही है और संभव हुआ तो जल्द ही शिलान्यास की सूचना दी जाएगी। प्रतिमा की स्थापना के भारी भरकम खर्च को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होने कहा कि निसंदेह यह एक बड़ी परियोजना है लेकिन उन्हें विश्वास है कि समाज की मदद से उनका यह पुनीत कार्य संभव हो सकेगा।

सपा नेता ने कहा कि लखनऊ में प्रतिमा स्थापना के बाद इसे अन्य शहरों में दोहराया जा सकता है। संस्था का विचार है कि इस्कान या अक्षरधाम की तरह भगवान परशुराम के मंदिर और संस्थाएं देश भर में खुलें।

उधर, पार्टी सूत्रों के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद देश में उत्साह के माहौल को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के ब्राह्मण नेताओं के साथ बैठक की और भगवान परशुराम की मूर्तियां लगवाने का फैसला लिया गया।

उन्होंने बताया कि भाजपा के हिन्दुत्व के एजेंडे पर चोट करने की कवायद के तहत पार्टी भगवान परशुराम की मूर्तिंयाें के साथ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पांडे की भी प्रतिमाएं लगवाने पर विचार कर रही है। हालांकि इस दौरान एहतियात बरती जाएगी ताकि उसके इस कदम से परंपरागत यादव और मुस्लिम भ्रमित न हो सकें।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …