महिला का कहना है कि उसने यह वीडियो यौन उत्पीड़न के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए तैयार किया था। लक्ष्मण झूले से गुजरते हुए उसे खुद कई बार ऐसा लगा कि कुछ अनचाही नजरें उसका पीछा कर रही हैं।
अंग्रेजी अखबारों में प्रकाशित बयान में महिला का कहना है कि जब वह इस शूट को अंजाम दे रही थी, तब कोई भी उसके आसपास नहीं था, और उसने देश में यौन उत्पीड़न के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए ऐसा किया।
स्थानीय होटल एसोसिएशन ने इस बयान पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि इस बयान से ऐसा लगता है कि ऋषिकेश में देशी विदेशी महिलाओं के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं होता है। लोगों ने इस विदेशी महिला वीजा रदद् करने के साथ ही उसे ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है।
यह है मामला
पिछले दिनों 27 वर्षीय फ्रांस की महिला ने लक्ष्मण झूले पर अश्लील वीडियो शूट कराकर सोशल साइट पर अपलोड कर दिया था। वीडियो तपोवन स्थित एक होटल के कमरे और लक्ष्मण झूला पुल पर फिल्माया गया था। इसके बाद बवाल हुआ तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि, महिला को थाने से ही जमानत मिल गई। तब महिला ने पुलिस के सामने बयान दिया था कि उसने ऑनलाइन माला बेचने के काम को प्रमोट करने के लिए यह वीडियो शूट कराया था। मामले में बृहस्पतिवार को ही महिला के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कराया था। साथ ही वीडियो शूट करने वाले फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।