फैज़ाबाद/अयोध्या। एक तरफ दिल्ली में राम मंदिर निर्माण संत उच्चाधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में एक संत राम मंदिर निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
तपस्वी छावनी महंत परमहंस दास, रामघाट पर कारसेवक पुरम कार्यशाला के निकट आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को लेकर संत ने कल शिला पूजन भी किया था। परमहंस ने कहा कि जब तक राम मंदिर निर्माण की घोषणा नहीं हो जाती तब तक वे अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे।
महंत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने एजेंडे में राम मंदिर निर्माण को रखा था। इस समय केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है, लेकिन अभी तक मंदिर निर्माण को लेकर कोई कार्य नहीं किया। सभी मुसलमान चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। हमारी लड़ाई मुस्लिमों से नहीं है। हमें तो बस राम मंदिर चाहिए।