प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बार-बार कुंभ मेला क्षेत्र में न आने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि है कि सीएम के यहां आने से मेले से जुड़े अधिकारी उनकी तैयारियों में लगे रहते हैं, जिससे कुंभ मेले के कार्य प्रभावित होते हैं। इससे साधू-संतों को भी परेशानी होती है। वहीं इस बीच परिषद ने मेला प्रशासन के उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने अखाड़ों से सेक्टर-17 में शाही स्नान करने का अनुरोध किया था।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि संतों से पहले कभी बिजली का किराया नहीं लिया गया है। इस बार भी मुफ्त बिजली की सुविधा मिलनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने अखाड़ों के शिविरों में पानी और शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था अब तक न हो पाने पर भी नाराजगी जताई है।