लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली व छठ समेत आने वाले सभी पर्वों पर स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। उन्होंने शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आने और माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रविवार को अपने सरकारी आवास पर आहूत प्रदेश स्तरीय बैठक में आगामी पर्वों पर होने वाली तैयारियों व बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अतिवृष्टि के बीच राहत कार्यों को तेज करने तथा आम न को स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभ उपलब्धता जैसे विषयों के संबंध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर, डीएम, एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी-डीआईजी रेंज, सीएमओ, नगर आयुक्त, डीपीआरओ, नगर पालिकाओं के ईओ, जिला स्तर पर तैनात अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता (विद्युत) आदि अधिकारियों की सहभागिता रही।