Breaking News
Home / breaking / युवक ने नाग को मार डाला… एक घंटे बाद नागिन ने ले लिया बदला

युवक ने नाग को मार डाला… एक घंटे बाद नागिन ने ले लिया बदला

 विष इतना घातक था कि घर तक भी न पहुंच पाया

बरेली। नागिन अपने नाग की मौत का बदला जरूर लेती है? जो अभी तक फिल्मों में देखा और कहानियों में सुना गया। वह हकीकत में सामने आया तो लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। कैंट थाना के गांव क्यारा से ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
दरअसल, मंगलवार को खेत में पुआल को इकट्ठा कर रहे युवक ने वहां निकले नाग को मार दिया। इसके एक घंटे बाद ही नागिन ने उसे डस लिया। इससे युवक की भी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि धान कटने के बाद पुआल इकट्ठा कर रहे युवक ने नाग को लाठी से मार दिया था। इसके करीब एक घंटे बाद खाना खाकर वह दोबारा खेत पर गया तो उसी जगह मिली नागिन ने युवक को डस लिया।

नागिन का विष इतना घातक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। क्यारा निवासी गोविंदा कश्यप (32) मजदूरी करके पत्नी नन्ही देवी व पांच बच्चों के परिवार को पालता था।

मंगलवार सुबह वह गांव निवासी अतुल सिंह के खेत से धान का पुआल काट रहा था। गांव के पूर्व प्रधान सर्वेश्वर पाल सिंह के मुताबिक पुआल में कोबरा नाग था जिसे देखकर गोविंदा घबरा गया। उसने लाठी से नाग का फन कुचलकर उसे मार दिया। फिर उसे मौके पर ही छोड़कर खाना खाने चला गया।
खेत मालिक अतुल सिंह ने बताया कि जब गोविंदा दोबारा से खेत पर पहुंचा। तभी नाग के शव के पास बैठी नागिन ने उसे हाथ में डस लिया। इससे वह चीखकर गिर पड़ा। नागिन उसे काटने के बाद खेत में ओझल हो गई।

खेत मालिक अतुल सिंह खुद पास में मौजूद थे। उन्हें गोविंदा ने खुद यह बात बताई। इसके बाद उन्होंने उसे इलाज कराने के लिए गांव भेजा। खेत से गोविंदा अपने घर के लिए भागा पर जहर इतना तेज था कि वह आधे रास्ते में ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
डॉक्टरों ने मरा बताया तो झाड़फूंक वालों को दिखाया
ग्रामीण और परिवार के लोग गोविंदा को तत्काल निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक-दो जगह और दिखाया पर सभी ने हाथ खड़े कर लिए। फिर सांप काटे के इलाज का दावा करने वाले बैगी (झाड़फूंक करने वाले) को दिखाया। हालांकि वहां से भी सफलता न मिली तो परिजनों ने पोस्टमार्टम का मन बनाया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर ने विसरा सुरक्षित कर दिया है।

यह भी पढ़ें

अजब-गजब : 3 साल से बच्चे के पीछे पड़ा है सांप, अब तक 11 बार डसा

सांप ने मरकर भी लिया अपनी मौत का बदला, शेफ को डसा

सलमान खान को 3 बार काटा था जहरीले सांप ने

मंत्रीजी को चूहे ने काटा, सांप समझकर तबीयत बिगड़ी

 

Check Also

‘आंटी’ ने जलेबी खिलाकर किया बेहोश फिर किशोर से बनाया शारीरिक संबंध

 दरभंगा। एक महिला की धमकी से दूसरा परिवार न सिर्फ परेशान है, बल्कि पुलिस भी …