News NAZAR Hindi News

मेरठ से आकर मदरसे में छिपे थे 12 मौलवी, मुकदमा दर्ज

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बरसठी क्षेत्र के कूसा गांव के मदरसे में मेरठ से आकर ठहरे 12 मौलवियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नमूना लिया।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह यहां बताया कि 31 मार्च को बिना सूचना के रुके इन लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि मड़ियाहूं के उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्रा और सीओ विजय सिंह ने सभी को गांव के मदरसा अरबिया मकतब हलमिया में क्वारंटाइन में रखकर पुलिस की तैनाती पहले ही करा दी है। कोरोना वायरस के भय से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

 

उन्होंने कहा कि सभी 20 मार्च से आकर मदरसे में छिपे थे। प्रधान ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद मेरठ के रहने वाले सभी 12 मौलवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अजय सिंह ने बताया कि संक्रमण की आशंका में सभी का नमूना ले लिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।