News NAZAR Hindi News

मां के कहने पर ईद पर गरीबों में बांट दिया शोरूम का माल

शामली। ईद के मौके पर एक शख्स ने अपना कपड़ों – जूतों का शो रूम खोला और सारा सामान गरीबों में बांट दिया।
 कैराना तहसील के सामने गोल्ड प्लाजा कॉम्पलेक्स की तीन मंजिलों में रेडीमेड जूतों का शोरूम जिसके मालिक कस्बे के ही व्यापारी इंतजार उर्फ शब्बू हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने शोरूम के कपड़ों और जूतों को गरीबों में दान कर दिया। इसके लिए शब्बू ने प्रशासन को अवगत कराते हुए व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस की मांग की। जिलाधिकारी जसजीत कौर खुद दोपहर के बाद कैराना पहुंचीं।

उन्होंने अपने हाथों से गरीबों को जूते और कपड़े बांटे। व्यापारी इंतजार ने बताया कि ईद पर गरीब लोग नए कपड़े नहीं खरीद पा रहे थे। मां की सलाह पर उन्होंने सारे कपड़े दान कर दिए। वहीं नए कपड़े पा कर गरीबों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने बताया कि गरीब परिवार को इन्होंने एक-एक माह की राशनकिट भी बांट चुके हैं। वहीं इस कार्य से  शब्बू की पूरे इलाके में खूब प्रसंशा हो रही है।