हरिद्वार। महाशिवरात्रि पर भगवान भोले का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए हरिद्वार में कावड़ियों की भीड़ उमड़ रही है। वे यहां से कावड़ में गंगाजल भरकर ले जा रहे हैं।
हरिद्वार में इन दिनों चहुंओर कांवड़ियों का हुजूम उमड़ रखा है। बोल बम-बम बोल के जयकारों के साथ कांवड़िए सुबह-शाम हरिद्वार से गंगाजल भर अपने अपने गंतव्यों की ओर लौट रहे हैं। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं।
इसके अलावा अब आने वाले दिनों में डॉक कांवडियों की संख्या भी बढने वाली है। यहां के कुछ शिवमन्दिरों में कांवडियों के ठहरने, सोने व खाने की व्यवस्था भी की गई है।
कावड़ियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए हरि की नगरी शिवमय हो गयी है। वहीं, बाजारों में भी कांवड़ियों के सामानों की खूब बिक्री हो रही है। कांवड़ बनाने वालों से लेकर भगवा कपड़े बेचने वालों की अच्छी बिक्री हो रही है।
यह भी पढ़ें