अजमेर। पिछले महीने मोदी राज में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने सर्वोच्च रिकॉर्ड बनाया। 6 अप्रेल से लेकर 21 मई तक तेल कम्पनियों ने जमकर मुनाफा कमाया लेकिन आमजन के लिए महंगाई की आग ऐसी भड़की कि देशभर में त्राहि त्राहि मच गई। डैमेज कंट्रोल करने के लिए सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करने का कदम उठाया।
आज 22 मई को रिवाइज रेट जारी हुए हैं। एक्साइज ड्यूटी कम होने से पेट्रोल 9 रुपए 55 पैसे और डीजल 7 रुपए 21 पैसे सस्ता हुआ है। मालूम हो कि विगत 6 अप्रेल को पहली बार डीजल 100 रुपए के पार पहुंच गया था। तब से भाव स्थिर चल रहे थे और महंगाई की आग भड़कती रही।
अजमेर में आज के रेट
आगरा गेट जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पम्प के मालिक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के हैं।
Date 22-May-2022
Petrol 108.05
Diesel 93.33
Power 112.85
Turbo 96..65
बीते कल के रेट
Date 21-may-2022
Petrol 117.60
Diesel 100.54
Power 122.14
Turbo 103.86