News NAZAR Hindi News

मन्दिर में दर्शन करने आई बीकॉम छात्रा ने चंबल नदी में कूदकर दी जान

 

 

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के बढपुरा इलाके में चंबल नदी के पुल से एक छात्रा ने कूद कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस उपाधीक्षक एसएन वैभव पांडे ने मंगलवार को बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के फूफ कस्बे में रहने वाले इलेक्ट्रानिक व्यवसायी अनिल गुप्ता की 23 वर्षीय पुत्री पूजा गुप्ता सोमवार शाम इटावा शहर के काली वाहन मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आई थी।

 

देर रात करीब आठ बजे उसने अपनी स्कूटी चंबल पुल के पिलर संख्या सात के पास खड़ी की और रेलिंग पर खड़े होकर पुल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पूजा के भाई सौरभ ने बताया कि पूजा प्रत्येक सोमवार को मां काली वाहन के दर्शन के लिए जाती थी। आज वह रुटीन में आई थी। उन्होंने किसी प्रकार की कोई बात से इन्कार किया। पूजा बीकॉम फाइनल की छात्र थी।

सौरभ ने बताया कि पूजा शाम साढ़े चार बजे काली वाहन मंदिर के दर्शन करने के लिए फूफ से इटावा के लिए निकली थी इसी बीच उसने स्टेबलाइजर लाने के लिए बोल दिया। जिस स्थान पर स्कूटी बरामद हुई स्कूटी के पैरदान पर ही स्टेबलाइजर भी बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि देर रात छात्रा के शव को चंबल नदी से कडी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय मददगारों की मदद से निकाल लिया है लेकिन आत्महत्या कर लेने की वजहों का पता नहीं चल सका है।