राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मांगी रिपोर्ट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलिस से मदरसे और नकली नोट के बारे में जानकारियां मांगी हैं। मदरसे में इस तरह का खेल चलने पर एनआईए आगे की जांच कर सकती है। इसके अलावा आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) भी रिपोर्ट मांगी है।
केस में आरोपियों से कई खुलासे होने हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।
नोटों के मिलान होने पर कसेगा शिकंजा
सौ रुपये के कई नकली नोट आरबीआई चेस्ट तक पहुंचे हैं। ऐसे में आरबीआई की तरफ से मदरसे से पकड़े गए नकली नोट और चेस्ट में पहुंची नकली नोट के सीरियल नंबर और कागज का मिलान किया जा रहा है। अगर नोटों का मिलान हो गया तो आरोपियों पर और शिकंजा कसा जाएगा।
जानें क्या है रासुका
रासुका देश की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के हित से जुड़ा है। यह कानून किसी व्यक्ति को भारत की सुरक्षा की चुनौती बनने से रोकता है। अगर कोई विदेशों से संंबंध रखते हुए भारत के लिए खतरा साबित होता है तो उस पर रासुका लगाया जा सकता है।