हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी के चलते हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हरिद्वार के ज़िलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि ज़िला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया। हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जनपद में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां पर सोमवार को कोरोना के 1292 नए मामले सामने आए हैं जबकि कुल एक्टिव केस की संख्या 5009 हो चुकी है। इसके अतिरिक्त पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी की वजह से 5 लोगों की जान गई है।