News NAZAR Hindi News

मंदिर के बाहर बिरयानी बेचने पर जमकर हंगामा, श्रद्धालुओं की बस पर पथराव

बागपत। जैन श्रद्धालुओं की बस पर विशेष समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया। बागपत स्थित बड़ागांव मंदिर के बाहर जैन समाज के लोगों ने बिरयानी का पोस्टर देखा। जैन भक्तों ने पोस्टर लगाने वाले का विरोध किया तो तानातनी हो गई। बात गाली-गलौज के साथ मारपीट तक पहुंच गई।
जैन समुदाय के लोगों का आरोप है कि दुकानदार ने गांव से दर्जनभर साथियों को बुलाकर बस पर हमला करवा दिया, पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की गई। गनीमत रही स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया, आनन-फानन में पुलिस और अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना पर काबू पा लिया। साथ ही कुछ युवकों को पूछताछ में हिरासत में लेते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
बागपत की बड़ौत तहसील क्षेत्र में बीती रात जैन समाज में कुछ लोग बड़ागांव जैन त्रिलोक तीर्थ धाम पर आए हुए थे। बड़ागांव स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इसमें दूरदराज से आए भक्तों ने भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा निकालकर निर्वाण लाडू चढ़ाया। रात को जब श्रद्धालु वापस लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि कुछ युवाओं ने जैन शिकंजी का बैनर लगा रखा है और उसकी आड़ में विशेष संप्रदाय के युवक बिरयानी बेच रहे है। श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो आरोपित गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा।
कुछ देर बाद बिरयानी बेचने वाले युवक के दर्जनों साथियो मौके पर पहुंच और बस पर पथराव कर दिया। इससे वहां मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आरोपित लाठी-डंडे से लैस थे और उन्होंने बस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का भी प्रयास किया। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ ने पुलिस को फोन करके समय रहते बुला लिया। पुलिस ने समय से पहुंचकर स्थिति कंट्रोल कर ली, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।