वाराणसी। उत्तर प्रदेश की प्रचीन धार्मिक नगरी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होली हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। होलिका दहन के साथ यहां आतिशबाजी भी हुई।
होलिका दहन के साथ-साथ पटाखे और आतिशबाजी का दौर गुरुवार देर रात तक चलता रहा। शुक्रवार सुबह भी बहुत से लोग आतिशबाजी करके जश्न मनाते नजर आए। रंग-अबीर और पिचकारी की दुकानों पर पटाखों की भी बिक्री हुई। जिले में एक हजार से अधिक स्थानों पर होलिका दहन की गई।
अजमेर में होलिका दहन
ऐतिहासिक दशाश्वमेघ घाट, असी घाट सहित अनेक स्थानों पर सुबह से ही लोग एक दूसरे को रंग-अबीर के अलावा कीचड़ लगाकर होली खेलते दिखे।
श्रद्धालु जगह-जगह भांग का दूध पीकर “हर-हर महादेव, बम-बम भोले” के जयकारे लगाते नजर आए। होली पर आधारित भोजपुरी एवं हिंदी गीतों पर लोग डांस करके रंगों का त्यौहार मना रहे हैं।