Breaking News
Home / breaking / भाजपा नेता ने मन्दिर में बंटवाई शराब, बच्चों को भी दी बोतलें

भाजपा नेता ने मन्दिर में बंटवाई शराब, बच्चों को भी दी बोतलें

हरदोई। विधायक नितिन अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में अपने पिता भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के पक्ष में हवा बनाने के लिए शर्मनाक हरकत कर दी। उन्होंने शनिवार को हरदोई में एक मंदिर पर पासी समाज के सम्मेलन के बाद लंच पैकेट में शराब की बोतल बंटवा दी। हर पैकेट में एक पव्वा था। खास बात यह है कि ये पैकेट महिलाओं और बच्चों को भी मिले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पासी समाज के सम्मेलन के बाद लोगों को भाजपा नेताओ ने लंच पैकेट वितरित किए। लंच पैकेट के अंदर पूड़ी के साथ शराब की छोटी बोतल रखी थी। वायरल वीडियो में बच्चे तक अपने हाथ में लंच पैकेट और उनमें रखी शराब हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं।

कुछ लोग लंच पैकेट खाते हुए और शराब पीने के साथ-साथ खुद को भाजपा नेता नरेश अग्रवाल और नितिन अग्रवाल का कट्टर समर्थक बताते हुए उनको जिताने की बात कहते नजर आ रहे हैं।

लंच पैकेटों में शराब परोसे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई के भाजपा सांसद अंशुल वर्मा
ने अपनी ही पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल और उनके बेटे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अंशुल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को शिकायती पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि 6 जनवरी 2019 को मेरे संसदीय क्षेत्र (लोकसभा) हरदोई के प्राचीन धार्मिक स्थल श्रवण देवी मंदिर में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल द्वारा आयोजित पासी सम्मेलन के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों को नाबालिग बच्चों के बीच लंच पैकेट में शराब की शीशी का वितरण किया गया। यह अत्यंत दुखद है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …