अलीगंज : कस्बा में लेखपाल एवं उसकी पत्नी के निधन के बाद उनकी बेटी ने गजब कारनामा कर दिया। दस्तावेजों में हेराफेरी कर बेटी ने खुद को मृतक लेखपाल की आश्रित पत्नी दिखाकर लाखों रुपए का सरकारी धन का लाभ प्राप्त कर लिया। मामले में शिकायत होने के बाद उपजिलाधिकारी द्वारा कराई जांच के बाद आरोपी बेटी के विरुद्ध रजिस्ट्रार कानूनगो ने कोतवाली अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पुत्री मोहसिना परवेज को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता की मृत्यु के उपरांत दस्तावेजों में हेरफेर कर आरोपी पुत्री ने 12 लाख रुपए सरकारी धन दुरुपयोग किया है। नगर के मोहल्ला कूंचादायम खां निवासी विजारत उल्ला खां 30 नवम्बर 1987 को लेखपाल पद से सेवानिवृत्त हो गए थे। 2 जनवरी 2013 को उनका निधन हो गया था। जबकि उनकी पत्नी साविया बेगम की इससे पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। विजारत उल्ला खां की मौत के बाद उनकी पुत्री मोहसिना परवेज पत्नी फारूख अली पेंशन प्रपत्रों में साविया बेगम पत्नी विजारत उल्ला खां दर्ज कराकर पेंशन प्राप्त करने लगी।
इस सम्बन्ध में करीब एक साल पहले की गई शिकायत के आधार पर पूर्व में रहे उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मामले की जांच करवाई। जांच में पाया गया कि मोहसिना ने पेंशन – प्रपत्रों में साविया बेगम बनकर शायकीय धन का दुरुपयोग किया है।