Breaking News
Home / breaking / बस को धक्का लगा रहे यात्रियों को ट्रक ने कुचला, 6 की मौत

बस को धक्का लगा रहे यात्रियों को ट्रक ने कुचला, 6 की मौत

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बेहद दर्दनाक घटना घटी है। यहां बस में धक्का लगा रहे यात्रियों को ट्रक ने रौंदा दिया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक विक्रमजोत के भदोही ढाबे के पास एनएच-28 पर सोमवार सुबह यह हादसा हुआ। प्रयाग डिपो की बस इलाहाबाद से बस्ती आते समय भदोही ढाबे पर खराब हो गई थी। जिसके बाद ड्राइवर ने यात्रियों से बस में धक्का लगाने को कहा।

राजबली सिंह ढाबा पर 8 यात्री बस में धक्का लगा रहे थे तभी प्याज से लदे एक ट्राला ने उन्हें पीछे से कुचल दिया। इस हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फैजाबाद रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौके पर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …