फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश में फ़िरोज़ाबाद जिला पुलिस ने नवविवाहिता की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि नारखी इलाके में 26 मार्च को अम्बिका नामक महिला की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो कोई सफलता नहीं मिली। परिजनों को आशंका हुई की शायद अम्बिका मर चुकी है और उन्होंने यहां उनसे भेंट की थी।
यह भी देखें
उन्होंने बताया इस मामले का खुलासा करने के लिए मुकदमा दर्ज कर पुलिस उपनिरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने दिन रात कठिन परिश्रम कर के इस जघन्य हत्या काण्ड का आज खुलासा करते हुए पत्नी की हत्या करने वाले उसके पति अजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वह मथुरा ज़िले के महावन क्षेत्र के गांव बंदी का रहने वाला है।
कुमार ने बताया कि पूछताछ पर हत्यारोपी ने बताया कि उसकी शादी उसके घर वालों के दबाव में फ़िरोज़ाबाद की अम्बिका से कर दी थी जबकि वह किसी और से प्यार करता था और इसी वहज से अपनी पत्नी को रास्ते से हटा देने की योजना बनाता रहता था।
एक दिन नया मंगलसूत्र दिलाने के बहाने वह बाइक पर लेकर गया और गाजियाबाद जिले के मुरादनगर गंगनहर में धकेल कर चला आया। अम्बिका का शव 30 मार्च को थाना मसूरी ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने बरामद की थी। फ़िरोज़ाबाद पुलिस अम्बिका के परिजनों को लेकर वहां गई और उसके कपड़ों और अंगूठी की मदद से उसकी पहचान की गई थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्यारे अजय प्रताप सिंह को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने इस हत्या का खुलासा करने वाले पुलिस बल को बतौर इनाम 20 हजार रुपए दिए।