Breaking News
Home / breaking / पोलियो की दवा में मिला वायरस, कंपनी के 5 अधिकारियों पर FIR

पोलियो की दवा में मिला वायरस, कंपनी के 5 अधिकारियों पर FIR

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ओर्गनाइजेशन (CDSCO) के एक अधिकारी ने वैक्सीन बनाने वाली एक कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारी ने एफआईआर में कथित तौर पर आरोप लगाया गया कि कंपनी द्वारा मुंह में पिलाई जाने वाली जो पोलियो की दवाई बनाई गई उसके कुछ बैचों में वायरस मिला है। यह टाइप-2 का पोलियो वायरस है। जिसके चलते स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गाजियाबाद के कवि नगर पुलिस स्टेशन में कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

शिकायत बायोमेड प्राइवेट लिमिटेड के पांच अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई गई, इसमें कंपनी के डायरेक्टर भी शामिल हैं।

इस बारे में एसएसपी वैभव कृष्णा ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अन्य आरोपियों की धड़पकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया है। शिकायत मिलने के बाद मामले की बारीकी से जांच की जा रही है

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …