News NAZAR Hindi News

पेट्रोल डालकर जलाई 10वीं की छात्रा की उपचार के दौरान मृत्यु

आगरा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगरा के मलपुरा क्षेत्र में 18 दिसम्बर को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जलाई गई दसवीं की छात्रा ने उपचार के दौरान दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल में रात करीब दो बजे दम तोड़ दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि मलपुरा इलाके में लालऊ गांव निवासी हरेन्द्र की 16 वर्षीय पुत्री कुमारी अंजली अशरफी देवी इंटर कॉलेज से दसवीं में पढ़ती थी। छात्रा 18 दिसम्बर को दोपहर करीब एक बजे पैदल स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालकर उसे जलाया दिया था और उसे जलता छोड़कर फरार हो गए थे।

उन्होंने बताया कि करीब 70 प्रतिशल झुलसी छात्रा को पहले आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और बाद में उसे दिल्ली स्थित सफरदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उपचार के दौरान रात करीब दो बजे उसकी मृत्यु हो गई।

प्रवक्ता के अनुसार इस सिलसिले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल डालने वाले दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि छात्रा के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में कुछ अहम सुराग मिले हैं।