बदायूं। अलापुर कस्बे में रविवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संविदा लाइनमैन की बाइक का चालान कर दिया। इसके बाद लाइनमैन ने खंभे पर चढ़कर थाने की ही लाइन काट दी। इससे अलापुर थाना अंधेरे में डूब गया। पुलिस में हलचल मच गई। देर रात तक थाने की लाइन जोड़ी जाती रही।
अलापुर में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन प्रवेंद्र रविवार रात करीब नौ बजे म्याऊं की ओर से लाइन जोड़कर लौट रहा था। उस दौरान वह हेलमेट नहीं लगाए था। उस वक्त कस्बे में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने प्रवेंद्र को बिना हेलमेट देखकर रोक लिया और उसकी बाइक का चालान कर दिया। इससे गुस्साया लाइनमैन वहां से चला गया और कुछ देर बाद आया।
उसने थाने के नजदीक खंभे पर चढ़कर केबल काट दी, जिससे अलापुर थाने में अंधेरा हो गया। जब पुलिस कर्मियों ने देखा कि अकेले थाने की बिजली गुल हुई है और सब जगह बिजली चल रही है तो वह थाने से निकलकर बाहर आए। तब उन्हें पता चला कि संविदा लाइनमैन ने लाइन काट दी है।
इससे इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान भी पहुंच गए। उन्होंने पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों को सूचना दी और लाइन जोड़ने को कहा। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है। अगर हेलमेट लगाए होता तो चालान नहीं होता। उसका लाइन काटने का अधिकार ही नहीं है।