Breaking News
Home / breaking / पुलिस की अभद्रता से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी, मचा हड़कम्प

पुलिस की अभद्रता से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी, मचा हड़कम्प

 

Demo pic
बांदा। जिले से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां बेटे के अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दो दिनों से पुलिस स्टेशन पहुंच रही महिला ने पुलिस की अभद्रता से क्षुब्ध होकर जान दे दी।  वहीं पुलिस का दावा है कि धोखाधड़ी के एक मामले में महिला को पुलिस ने पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया था।
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार की शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के चिल्ला रोड मवई बाईपास में रहने वाली श्रीप्रसाद रैकवार की पत्नी सुधा रैकवार (45) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया, “महिला और उनके पति व बेटा ‘राम मुद्रा’ नामक निजी बैंक संचालित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई लोगों की रकम जमा करा ली थी। पैसा वापस न करने पर दीपक शुक्ला नामक व्यक्ति ने शनिवार को उनके खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिस पर महिला को पूछताछ के लिए पुलिस ने शहर कोतवाली बुलाया था। ”
एएसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ के बाद घर जाने पर महिला ने शाम करीब पांच बजे कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उधर, महिला की बेटी रोशनी ने बताया कि उसका भाई शुक्रवार से लापता है, जिसकी सूचना देने उसकी मां, मामा रामकरण के साथ शहर कोतवाली गयी थी जहां पुलिस ने मां के साथ कथित रूप से अभद्रता की और मामा को हवालात में बंद कर दिया।
रोशनी ने आरोप लगाया, “पुलिस की अभद्रता से क्षुब्ध होकर मां ने आत्महत्या की है।” एक सवाल के जवाब में एएसपी चौहान महिला के साथ अभद्रता के आरोप से इनकार करते हुए कहा, “महिला ने पहले अपने बेटे के लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। महिला के आत्महत्या करने के बाद उसकी बेटी की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।”

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …