Breaking News
Home / breaking / पहले ही दिन योगी की मेट्रो हुई खराब, यात्रियों को बीच ट्रेक पर उतारना पड़ा

पहले ही दिन योगी की मेट्रो हुई खराब, यात्रियों को बीच ट्रेक पर उतारना पड़ा

लखनऊ। यूपी के लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मेट्रो को हरी झंड़ी दिखाई थी। इसे आज आम जनता के लिए शुरू किया गया और पहले ही दिन विघ्न पड़ गया। तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो बीच मे ही बन्द हो गई। इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मेट्रो में खराबी के कारण यात्रियों को बीच ट्रैक पर ही उतारा गया।

तकनीकी खराबी की वजह से लखनऊ मेट्रो दुर्गापुरी और मैवाया स्टेशन के बीच लगभग 15 मिनट से ज्यादा रुकी रही। मेट्रो में करीब 100 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वालों बच्चों को हुई। यह मेट्रो बुधवार को आम जनता के लिए पहली बार सुबह 6 बजे ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के लिए चली थी।

वहीं लखनऊ मेट्रो में पहले सफर को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। लोग पहले सफर का गवाह बनने के लिए मेट्रो में सफर करने के लिए भारी संख्या में पहुंचे। फिलहाल तकनीकी खराबी के कराण यात्रियों को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …