News NAZAR Hindi News

पत्नी से अवैध संबंध ने ली दोस्त के हाथों दोस्त की जान

 

कानपुर : उन्नाव के आवास विकास कॉलोनी निवासी डॉ गौरव की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या कांड के महज पांच घंटे बाद ही हत्या कांड का खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को मुदित को गिरफ्तार कर लिया है। कानपुर पूर्वी डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की महिला का आरोपी से अवैध संबंध थे। जिसकी भनक मृतक हो गई थी।

 

आरोपी को शक था कि कहीं उसका दोस्त उसकी हत्या न कर दे। जिससे पहले उसने उसकी हत्या की योजना बना कर उसे अपने घर बुलाया दोनो ने एक साथ शराब पी उसके उसके बाद  जब डॉ गौरव नशे में आ तो आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके शव को कार में रखकर सड़क किनारे फेंक दिया।

पुलिस को पत्नी और मृतक के दोस्त पर था शक
दरअसल, उन्नाव के आवास विकास कॉलोनी निवासी डॉ गौरव 13 मार्च को कानपुर के नौबस्ता ससुराल आए थे। वहां से अहिरवां में रहने वाले एयरफोर्स कर्मी दोस्त के घर चले गए। वहां से जुने बस के द्वारा उन्नाव जाना था। मगर जब वह 14 तक घर नहीं पहुंचे तो पत्नी प्रियंका द्वारा चकेरी थाने में एक गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मृतक के नाना डॉ गंगा बख्श सिंह उन्नाव में कई बार विधायक और राज्यमंत्री भी रहे है। पुलिस ने जांच के दौरान प्रियंका व मुदित से पूछताछ शुरू की।

शक के आधार पर पुलिस ने थोड़ी कड़ाई से पूछताछ की तो मुदित टूट गया और पूरा घटना कबूल लिया। मुदित ने बताया कि पहले अहिरवां अपने आवास ले गया। वहां पर दोनों ने शराब पी। उसके बाद चकेरी पहुंचने के बाद दोनों ने फिर से शराब पी। जब मृतक गौरव पूरी तरह से नशे में हो गया तब मुदित ने गला दबाकर  हत्या कर दी और लाश को ​हाईवे के किनारे ​फेंक दिया।