Breaking News
Home / breaking / पत्नी की व्हाटस्एप DP पर प्रेमी का फोटो देख भड़क गया पति

पत्नी की व्हाटस्एप DP पर प्रेमी का फोटो देख भड़क गया पति

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक पत्नी की व्हाटस्एप डीपी देखकर भड़क उठा. वह तुरंत पत्नी के काम करने वाली जगह पर पहुंचा. उसे घर ले जाते समय ही रास्ते में दोनों को झगड़ा हो गया. युवक ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और भाग निकला. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस हिरासत में पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी के किसी से संबंध थे, उसे खूब समझाया पर वह नहीं मानी, मोबाइल की डीपी पर प्रेमी के साथ फोटो देख विवाद हुआ. इसके बाद गला घोंट कर हत्या कर दी.
अकबरपुर कोतवाली इलाके के शहजादपुर के पास हाईवे किनारे रूबी (35) पत्नी अजीत कुमार का शव मिला था. मामले में मृतका के पिता सुरेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कानपुर नगर के रहने वाले दामाद अजीत कुमार निवासी नोनापुर थाना भोगनीपुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी को माती कोर्ट के पास से पकड़ लिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी जयपुर भागने की फिराक में था. पूछताछ में अजीत ने पुलिस को बताया कि पत्नी रूबी पंकज नाम के किसी व्यक्ति से फोन पर बात करती थी. कई बार पत्नी को समझाया पर वह नहीं मानी. इसी बात पर उसका अक्सर विवाद होता था. सात दिन पहले विवाद होने के बाद वह गुजरात के मौर्वी में मजदूरी करने के लिए चला गया. इसी बीच पत्नी के नंबर वाले व्हाट्सएप पर पंकज व पत्नी की डीपी लगी देखी थी. फिर शाम को गुजरात से लौटा.

यह भी देखें

सबसे पहले वह वहां पहुंचा जिस फैक्टरी में पत्नी काम करती थी. छुट्टी होने पर वह पत्नी को लेकर शहजादपुर के पास तक आया. रास्ते में डीपी में लगी फोटो को लेकर विवाद होने लगा. पत्नी ने विरोध करना शुरू किया तो पति गुस्से में उसे खींचकर झाड़ियों में ले गया और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वहां से भाग निकला. रात में रूबी के घर न पहुंचने पर पिता सुरेंद्र ने जानकारी की तो पता चला कि अजीत के साथ वह निकली थी. इस पर पुलिस ने अजीत को गिरफ्तार किया. कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …