News NAZAR Hindi News

नाले से लेडीज बैग और कपड़े मिले, खुफिया कैमरे वाले चश्मे की तलाश

 

शाहजहांपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से शाहजहांपुर में एसएस कालेज से सटे हुए नाले से लेडीज बैग, कपड़े और दस्तावेज बरामद किये हालांकि स्टिंग में इस्तेमाल चश्मे का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने आज दोपहर स्थानीय पुलिस के सहयोग से एस एस कालेज से सटे नाले को खंगाला और कड़ी मेहनत के बाद नाले के अंदर से लेडीज बैग और कॉलेज के दस्तावेज बरामद किये। सुबह एसआईटी की टीम स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण जांच करने एसएस कॉलेज पहुंची और वहां पर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्होंने कॉलेज से सटे हुए नाले की सफाई कराकर उसे खंगालना शुरू किया।

 

एसआईटी की देखरेख में नाले को पूर्वान्ह लगभग 11 बजे से शाम लगभग चार बजे तक खंगाला गया। नाले के अंदर से लेडीज बैग और कॉलेज के पेपर्स व लेडीज कपड़े बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि कपड़े एवं लेडीज पर्स पीड़िता के है।

उन्होने बताया कि नाले से बरामद दस्तावेज स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हांलांकि एसआइटी ने इसकी कोई पुष्टि नहीं कि है। एसआईटी की जांच की परतें खुली तो बहुत से ऐसे नाम सामने आ सकते हैं जिसमे मिलीभगत का पक्का सबूत मिल सकता है। एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि बरामद पेपरों की जांच की जा रही है साथ ही उस चश्मे की भी तलाश कर रही है। जिससे लड़की ने स्टिंग ऑपरेशन किया था।

चिन्मयानंद मामले में सबसे महत्वपूर्ण खुफिया कैमरे वाला चश्मा था। उसी चश्मे में लगे कैमरे के कारण पूर्व गृहराज्यमंत्री चिन्मयानंद बेनकाब हो गए। छात्रा ने कई बार कहा कि उसने हास्टल के रूम में चश्मा रखा था, लेकिन एसआईटी ने जब हॉस्टल का रूम खुलवाया तो वहां चश्मा नहीं मिला।

गौरतलब है कि शाहजहांपुर की विधि छात्रा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पर दुराचार का आरोप लगाया था। इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद के अलावा पीडित छात्रा और उसके मित्रों को गिरफ्तार किया गया था। एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है।