News NAZAR Hindi News

दो बच्चों की हत्या के बाद महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस अधीक्षक पर्णा गांगुली ने रविवार बताया कि महतवार ग्राम में शनिवार को 25 वर्षीय पिंकी देवी ने अपने दो मासूम पुत्रों पांच वर्षीय विंध्याचल और तीन साल के कल्लू की हत्या करने बाद रात करीब सवा एक बजे गढ़िया रेलवे क्रासिंग के निकट सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पिंकी ने अपने मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या की है।

उन्होंने बताया कि दोनों पुत्रों की हत्या करने के बाद महिला ने दरवाजा बंद कर दिया था। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना की छानबीन की जा रही है। महिला के सेतु निगम में भदोही में कार्यरत ससुर की पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी। महिला की इच्छा ससुर की मृत्यु के बाद स्वयं उनके आश्रित के रूप में स्वयं नौकरी करने की थी, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।

महिला का पति दो दिन पहले नौकरी से सम्बंधित कागजात तैयार कराने भदोही चला गया था। इसके बाद से महिला का स्वभाव क्रूर हो गया था। वह अपने बच्चों को अकारण मारने और सास से झगड़ा करने लगी थी।