मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद हेमा मालिनी कल तूफान की चपेट में बाल-बाल बच गईं। आंधी-तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक उनके काफिले के आगे गिर गया।
यह घटना उस समय हुई जब हेमा मालिनी एक गांव में सभा को संबोधित करके लौट रही थीं। हेमा मालिनी ने मांट तहसील के मिट्ठोली गांव में भाजपा सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर जनसभा को सम्बोधित किया। तभी मौसम तेजी से बिगड़ने लगा।
मौसम बदलते देख हेमा ने सभा छोड़कर वापस लौटने का फैसला किया। लौटते समय कुछ ही किलोमीटर पहुंची थीं कि उनके काफिले के आगे एक पेड़ आ गिरा। उनकी गाड़ी उससे टकराने से बच गई। बाद में, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पुलिसर्किमयों ने मिलकर भारी पेड़ रास्ते से हटाया। इस बीच, उन्हें करीब आधा घंटा बीच सड़क पर बिताना पड़ा।