Breaking News
Home / breaking / तूफान की चपेट में बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी, मथुरा में यह हुआ हादसा

तूफान की चपेट में बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी, मथुरा में यह हुआ हादसा

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद हेमा मालिनी कल तूफान की चपेट में बाल-बाल बच गईं। आंधी-तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक उनके काफिले के आगे गिर गया।

गनीमत रही कि खराब मौसम को देखते हुए सतर्क होकर वाहन चला रहे उनके चालक ने पेड़ से टकराने से पहले ही ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित कर लिया। उसके बाद सांसद के सुरक्षार्किमयों एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर पेड़ हटाकर रास्ता साफ किया।

यह घटना उस समय हुई जब हेमा मालिनी एक गांव में सभा को संबोधित करके लौट रही थीं। हेमा मालिनी ने  मांट तहसील के मिट्ठोली गांव में भाजपा सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर जनसभा को सम्बोधित किया। तभी मौसम तेजी से बिगड़ने लगा।

 

मौसम बदलते देख हेमा ने सभा छोड़कर वापस लौटने का फैसला किया। लौटते समय कुछ ही किलोमीटर पहुंची थीं कि उनके काफिले के आगे एक पेड़ आ गिरा। उनकी गाड़ी उससे टकराने से बच गई। बाद में, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पुलिसर्किमयों ने मिलकर भारी पेड़ रास्ते से हटाया। इस बीच, उन्हें करीब आधा घंटा बीच सड़क पर बिताना पड़ा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …