लखनऊ। जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक बेकाबू कार ने दो महिलाओं को बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे मौके पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसा जिले के निशातगंज इलाके की पेपर मिल कालोनी का है। जहां आज सुबह दो महिलाएं सहरी करने जा रही थी। इसी दौरान एक बेकाबू कार ने दोनों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं, राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही वाहन चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
मृतकों की पहचान शाहिदा बानो (65) और शबनम (42) के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि महिलाओं को टक्कर मारने वाला एक बिजनेसमैन का नाबालिग बेटा है, जो कि लखनऊ में ड्राइविंग सीख रहा था। इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और उसने महिलाओं को रौंद दिया। वह महिलाओं को 200 मीटर घसीटते हुए ले गए और फिर कार दुकान में घुसा दी।
यह भी देखें
यह भी देखें