गुरुग्राम। ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर भारत सरकार की ओर से साइबर सिक्योरिटी एजेंसियां लगातार लोगों को आगाह कर रही हैं लेकिन लोग चेत नहीं रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इसके शिकार बच्चे या अनपढ़ नहीं बल्कि पढ़े लिखे लोग हो रहे हैं। अब ट्रेडिंग एप का शिकार गुरुग्राम का एक डॉक्टर हुआ है जिसके खाते से 2.5 करोड़ रुपये निकल गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम के केंद्रीय विहार के रहने वाले डॉक्टर पुनीत सरदाना ने 4 जनवरी 2024 को ऑनलाइन ट्रेडिंग का एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर उन्होंने कॉल किया और उसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक वेब लिंक आया।
लिंक भेजने वाले ने कहा कि लिंक पर क्लिक करके शेयर खरीदने वाले एप को डाउनलोड करें। एप को इंस्टॉल करने के बाद सरदाना ने 50,000 रुपये निवेश किए। निवेश के अगले दिन ही उनके अकाउंट में कुल प्रॉफिट 3.19 करोड़ दिखने लगा।
जब उन्होंने पैसे को ट्रांसफर करना शुरू किया तब उनसे कहा गया कि इस पैसे को निकालने के लिए 1.36 करोड़ निवेश करने होंगे। इस तरह के कई ट्रांजेक्शन के बाद फोन करने वाले शख्स ने फोन बंद कर दिया और सरदाना के अकाउंट को डिलीट कर दिया गया। इस संबंध में सरदाना ने पुलिस में शिकायत की है।
इस स्कैम से हमें क्या मिली सबक
- किसी भी तरह के लुभावने विज्ञापन के झांसे में ना आएं।
- किसी भी वेब लिंक पर क्लिक ना करें और कोई एप डाउनलोड ना करें।
- किसी भी सूरत में किसी को पैसे ना भेजें और ना ही निवेश करें।
- यदि किसी एप के जरिए पैसे निवेश करना चाहते हैं तो पहले उसका रिव्यू पढ़ें।
- किसी भी तरह के स्कैम होने पर साइबर पुलिस को सूचना दें।