News NAZAR Hindi News

डॉक्टरों ने पथरी के आपरेशन में पेट में छाेड़ा तौलिया

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के दरगाह शरीफ मोहल्ले के एक दिव्यांग युवक के पथरी के आपरेशन के दौरान पेट में निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने तौलिया छोड़ दिया था। लखनऊ में दोबारा आपरेशन कराने पर बात सामने आई।

युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सक व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज निवासी प्रमोद श्रीवास्तव दोनों पैरों से दिव्यांग हैं।

उनको करीब दस दिन पूर्व पेट में पथरी का दर्द होने पर एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया था। उनके भाई विशाल श्रीवास्तव का आरोप है कि अस्पताल में आपरेशन के लिए उनसे दो लाख रुपये की मांग की गई। मगर वह 25 हजार रुपए ही दे पाए। जिससे आननफानन में आपरेशन कर टांका लगा दिया।

लखनऊ के एक अस्पताल में दोबारा आपरेशन कराने पर पेट से तौलिया बरामद हुआ। पुलिस ने कहा कि चिकित्सक सर्वेश शुक्ला व कुछ कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।