Breaking News
Home / breaking / डीएम ने सरकारी अस्पताल में कराया अपनी पत्नी का प्रसव

डीएम ने सरकारी अस्पताल में कराया अपनी पत्नी का प्रसव

कौशांबी। अव्यवस्था के चलते लोगों का विश्वास सरकारी अस्पतालों से भले ही उठता जा रहा हो लेकिन कौशांबी के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सरकारी अस्पताल में भरोसा जताते हुए अपनी पत्नी प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सरकारी डॉक्टर्स की निगरानी में उनकी पत्नी का प्रसव हुआ। जहां जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जिलाधिकारी की पत्नी को बेटी होने के बाद अस्पताल मे मिठाई बांटी गई और पटाखे फोड़े गए।

डीएम की पत्नी के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स की पूरी टीम सक्रिय हो गई। सीएमएस डॉ. दीपक सेठ ने डिलेवरी वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही अन्य जरूरी सेवाओं की जानकारी ली। जिला अस्पताल का पूरा सरकारी अमला अलर्ट रहा। डीएम की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से डीएम वहां मौजूद रहे। रात लगभग 10:30 बजे डॉक्टर की निगरानी में नॉर्मल डिलेवरी हुई। जहां जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …