News NAZAR Hindi News

जुमे पर मस्जिदों से हुई अपील- मुस्लिम नौजवान बनें अग्निवीर

कानपुर। अग्निपथ योजना को लेकर देश के अलग-अलग हिस्‍सों में विरोध प्रदर्शनों के बाद अब कानपुर में मस्जिदों से नौजवानों से ‘अग्निवीर’ बनने की अपील की जा रही है। आज जुमे की नमाज के पहले और बाद ऐसी अपीलें की गईं।

कानपुर में जुमा की नमाज से पहले और बाद में कुछ मस्जिदों में युवाओं से अपील की गई कि वे अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करें। कहा गया कि अग्निवीर बनकर यह देश की सेवा करने का एक और अवसर है।

यतीम खाना चौराहा स्थित नानपारा मस्जिद के इमाम मौलाना मेराज अशरफी ने कहा कि आप लोग अपने बेटों को इसके लिए आवेदन कराएं। उन्होंने युवाओं से कहा कि यह एक अच्छा अवसर है जहां न सिर्फ उनके लिए रोजगार है बल्कि देश की सेवा करने का एक अवसर भी है।

सुन्नी उलमा काउंसिल के महामंत्री हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा कि अग्निपथ सेवा को लेकर विवाद में पड़ने की जरूरत नहीं है। भले ही अग्निपथ चार वर्ष के लिए है लेकिन इसके बाद भी तमाम अवसर खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि काउंसिल की ओर से तमाम मस्जिदों में युवाओं को आवेदन करने के लिए अपील की गई है। यह देश की सेवा से भी जुड़ा है। हमें न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि मुल्क की खिदमत करने का भी अवसर प्राप्त होगा।