News NAZAR Hindi News

जम्मू में भूकम्प के झटके, नुकसान की खबर नहीं


जम्मू। जम्मू संभाग के डोडा तथा भद्रवाह जिलों में शुक्रवार को सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर भद्रवाह में भूकम्प के झटके महसूस किए गए।

भूकम्प की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई।
एसडीएम बद्रवाह के मुताबिक किसी प्रकार के जानोमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकम्प के कारण लोगों में हडकम्प मच गया और वह अपने घरों से बाहर आ गए।

भूकम्प का केंद्र सात किलोमिटर दूर बद्रवाह के दक्षिण-पूर्व में सुरम्य घाटी था। दूसरी तरफ डोडा जिले के थाथरी तहसील में भी आज सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए। थाथरी में भी जानोमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकम्प के झटकों से लोगों के दिलों में भय घर कर गया है और लोग घंटों तक अपने घरों के बाहर बैठे रहे।