News NAZAR Hindi News

चिंगारी से गरीब का छप्पर जला, बुजुर्ग जिंदा जला

 

कानपुर। कानपुर के जिगना गांव में बिजली के तारों की चिंगारी छप्पर पर गिरने से उसमें आग लग गई। इससे वृद्ध की जिंदा जलकर मौत हो गई। पड़ोसियों ने घर के बाहर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बुजुर्ग को बचा नहीं सके।

इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जिगना गांव निवासी किसान शिवराम पाल (70) शुक्रवार की रात रोज की तरह परिजनों के साथ खाना खाकर सोने के लिए घर के बहार रखे छप्पर के नीचे चारपाई पर लेट गए। वह सर्दी के कारण रजाई के अंदर गहरी नींद में थे। शनिवार सुबह करीब पांच बजे अचानक विद्युत पोल से घर के लिए आई बिजली की केबिल से निकली चिंगारी छप्पर के ऊपर आ गिरी इससे आग लग गई।

ग्रामीणों की सूचना पर मंगलपुर थानाध्यक्ष व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे मगर तब तक देर हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक किसान शिवराम की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।

थानाध्यक्ष शिवकुमार राठौर ने बताया कि मृतक के पुत्र अजय कुमार पाल की तहरीर पर सूचना दर्ज की गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।