हमीरपुर। हमीरपुर में एक चलती बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक और परिचालक ने बस में सवार लोगों को तत्काल उतार दिया और आगर पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हमीरपुर में बस अड्डे के नजदीक चलती बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से बस में अफरा-तफरी मच गई।
हुआ यूं कि बरठी से वाया बिझडी हमीरपुर आ रही एक निजी बस (एचपी 21 बी 1997) में अड्डे के निकट पहुंचते ही इंजन में आग लग गई। चलती बस में अचानक आग लगती देख लोग घबरा गए और चालक ने बस को वहीं रोक दिया। सवारियों को जल्दी से बाहर निकाला गया।
आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते पूरी सड़क काले धुएं से भर गई। इसे देखकर कर आसपास के वाहन चालक और दुकानदार भी डर गए। गनीमत रही कि आग पर बस चालक और परिचालक ने ही काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
चालक ने बताया कि हमीरपुर के पुलिस चौकी के पास अचानक ही आग लग गई और इंजन में आग लगने से बस को रोका गया। उन्होंने बताया कि आग से इंजन जल गया है और मैकेनिक को बुलाया है उसके बाद ही पता चल पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है।