Breaking News
Home / breaking / घर में अकेली देखकर घुस आया पड़ोसी, कर दिया शर्मनाक कांड

घर में अकेली देखकर घुस आया पड़ोसी, कर दिया शर्मनाक कांड

मैनपुरी। बेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात 15 वर्षीय किशोरी को घर में अकेला पाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं पीड़िता को धमकी भी दी कि इस बारे में किसी को बताए नहीं। परिवार के लोग घर पहुंचे तो पीड़िता ने आपबीती बताई। पिता ने मामले की थाने में शिकायत की। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीड़िता के पिता ने बताया कि बीती 19 जून को वह अपनी पत्नी समेत अपनी बड़ी बेटी के घर गए हुए थे। घर पर उनकी 15 वर्षीय किशोर बेटी अकेली थी। रात्रि में गांव का ही राम लखन पुत्र सुरेश छतों के रास्ते होकर घर में घुस आया। किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और भाग गया। घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने पिता को फोन पर दी।
सूचना पर पहुंचे पिता ने मामले की रिपोर्ट नामजद युवक के खिलाफ दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में राम लखन के खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

Check Also

ई-मित्र पर फर्जी रसीदों का खेल उजागर, आईडी सस्पेंड करने के निर्देश

  –पेनल्टी भी लगाई जाएगी -डीओआईटी करेगा विस्तृत जांच, दर्ज कराएगा एफआईआर -जलदाय परिसर में …