Breaking News
Home / breaking / गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरा लगाया, छह छात्राओं को धमकीभरे मैसेज

गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरा लगाया, छह छात्राओं को धमकीभरे मैसेज

जौनपुर। एक छात्रावास के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा होने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। देर रात हंगामे के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई। समर्थन आए छात्रों ने जाम लगा दिया

जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय के छात्रावास के बाथरूम में गुप्त कैमरा होने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने सोमवार की रात हंगामा किया। मामला मीराबाई छात्रावास का है। सूचना पर पुलिस और कुलपति प्रो. वंदना सिंह भी पहुंच गईं।

हंगामे के दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर गई तो कुलपति ने अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल भिजवाया। इस दौरान छात्राएं सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी बातें कह रही थीं। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर छात्र भी सड़क पर आ गए। उन्होंने एक एंबुलेंस समेत कुछ वाहनों को रोककर हंगामा किया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई छात्रावास में बाथरूम में एक गुप्त कैमरा होने की बात पर छात्राएं भड़क गईं। शॉवर में कैमरा छिपाने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने सोमवार की रात जमकर हंगामा किया।

छात्राओं का कहना था कि रैंडम जांच के दौरान कैमरा बाथरूम के शॉवर में छिपा मिला। हालांकि पुलिस कैमरे का पता नहीं लगा पाई। छात्राओं का आरोप था कि कैमरा उनके फोन के कैमरा डिक्टेटर एप में सक्रिय दिख रहा है।

छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से धमकी भरे मैसेज भी प्राप्त हुए हैं। मैसेज में उनसे बात करने का दबाव बनाया जा रहा है। कहा जा रहा कि उनके बाथरूम में हिडेन कैमरा लगा है।

वहीं, कुछ छात्राओं का कहना है कि कुछ छात्राओं के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल भी आई है। पुलिस उनके नंबर को ट्रेस कर गोरखपुर का बता रही है। फिलहाल नंबर बंद जा रहा है।

यह भी देखें : यूट्यूबर से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, परिजन की हत्या की धमकी

 

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …