News NAZAR Hindi News

कड़ा फैसला : पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री योगी

 

लखनऊ। पितृशोक के बावजूद कर्मभूमि के प्रति अपने दायित्व को प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिता के अंतिम संस्कार में भाग नहीं लेने का कठिन फैसला लिया है।

योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 89 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले में यमकेश्वर तहसील स्थित पैतृक गांव पंचुर में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री को अपने पिता के निधन का दुखद समाचार उस समय मिला जब वह कोरोना संक्रमण के कारण लागू लाकडाउन की समीक्षा कर रहे थे। टीम 11 की महत्वपूर्ण बैठक के बीच में उन्हें पिता के परलोक सिधारने की सूचना दी गई। कुछ पल शांत भाव से बैठे रहने के बाद उन्होंने अधिकारियों से लॉकडाउन की आगे की रणनीति के बारे में चर्चा शुरू कर दी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बैठक समाप्त होने के बाद ट्विटर के जरिये आम जनमानस को यह दुखद सूचना दी। योगी ने एक पत्र के जरिये पिता की मृत्यु पर शोक जताते हुए लिखा कि अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख एवं शोक है। वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता है। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोकमंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होने मुझे दिया।

अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लडाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने के कर्तव्यबोध के कारण मैं न कर सका।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि कल 21 अप्रेल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीया मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।

गौरतलब है कि योगी के पिता आनन्द सिंह बिष्ट वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी थे। वह मां सावित्री देवी की पांचवी संतान है। उनसे बड़ी तीन बहनें और एक भाई है जबकि उनसे छोटे दो भाई हैं।

बिष्ट के निधन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने शोक संवेदना जताते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया है।