Breaking News
Home / breaking / कुंभ में फिर लगी आग, भूरा मठ का शिविर धड़का

कुंभ में फिर लगी आग, भूरा मठ का शिविर धड़का

प्रयागराज। कुंभ मेले में रविवार को एक बार फिर आग की घटना से हड़कम्प मच गया। सेक्टर-14 में स्थित भूरा मठ शिविर में शाम चार बजे आग लग गई जिससे करीब 40 हजार रुपये का नुकसान होने की आशंका है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुम्भ मेला) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर-14 के हरिश्चंद्र मार्ग स्थित भूरा मठ शिविर में शाम करीब चार बजे आग लग गई जिसमें करीब 40 हजार रुपये का सामान जलने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि मठ में बने दो दरबारी (बड़े शिविर) और एक छोटे शिविर में आग लगी। छोटे शिविर में मुम्बई का एक कल्पवासी कल्पवास कर रहा था। दमकल की तीन गाड़ियों ने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। शर्मा ने बताया कि कैंप में बिजली के लिए कटिया डाली गयी थी और एक सिलेंडर लीकेज था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …