News NAZAR Hindi News

किन्नरों ने किया कंगाल, ट्रेन में यात्रियों लूटपाट कर भागे

Demo pic

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस में बुधवार देर रात को पैसे मांगने के बहाने चढ़े किन्नरों ने यात्रियों को लूट लिया। यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि तीन से चार की संख्या में आए किन्नरों ने उनसे पहले 10-20 रुपये मांगे थे। जब उन्होंने किन्नरों को देने के लिए जेब से पैसे निकाले तो किन्नर उनके हाथ से पांच सौ रुपये के नोट लूट कर भाग गए।

इस पूरे वाकया का वीडियो ट्रेन की साइड अपर बर्थ पर बैठे एक यात्री ने बना लिया। इसके बाद यात्रियों ने रेल प्रशासन से इसकी शिकायत की। जब तक रेलवे सुरक्षा बल कुछ कर पाता किन्नर लूटपाट कर फरार हो गए। यात्रियों ने बताया कि जो पैसे थे वह किन्नर लूट कर ले गए, अब उनके पास ट्रेन से उतरने के बाद घर जाने तक का किराया नहीं बचा है। यहां तक खाना खाने के लिए अब मोहताज हो गए हैं।

इनका कहना है

घटना की शिकायत मिलने पर अप और डाउन दोनों पुष्पक एक्सप्रेस के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें किन्नर या कोई संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन में चढ़ते या उतरते दिखाई नहीं दिया। वीडियो के आधार पर किन्नरों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उन्हें ढूंढ लिया जाएगा। -मोहम्मद असलम, सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ

यह भी देखिए, हिजड़ों का धमाल