कासगंज। तिरंगा यात्रा के बाद भड़की हिंसा में मारे गए युवक चंदन गुप्ता के परिजन और हिंदूवादी संगठनों ने रविवार को मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने चंदन को शहीद घोषित किए जाने की मांग की है। उधर सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहे कासंगज में तीसरे दिन भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
कासगंज में उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है और संदिग्ध उपद्रवियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तलाशी के दौरान एक आरोपी के घर से क्रूड बम और एक पिस्टल भी बरामद हुआ है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का दावा है कि कासगंज के हालात नियंत्रण में है। छिटपुट आगजनी की खबरें हो रही हैं लेकिन बड़े नुकसान की खबर नहीं है।