Breaking News
Home / breaking / कार में लगी आग, पत्रकार परिवार समेत पांच जिंदा जले

कार में लगी आग, पत्रकार परिवार समेत पांच जिंदा जले

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के खंदौली क्षेत्र में मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए कंटेनर से हुई भिड़ंत के बाद कार में आग लग गयी और उसमें सवार पत्रकार और उनके पत्नी समेत पांच लोग की झुलस कर मृत्यु हो गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि तड़के करीब साढ़े चार बजे माइल स्टोन 160 के निकट यह हादसा उस समय हुआ जब आगरा से दिल्ली की और जा रही कार ओवर टेक करने के प्रयास में दूसरी लाइन में आगे चल रहे डीजल टैंक से टक्करा गई और उसमें में आग लग गई। भिड़ंत के बाद कार के दरवाजे जाम हो गये और उसमे सवार सभी पांच लोग जिंदा जल गये।

इस भिड़ंत में कंटेनर में भी आग लगी लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर कार में लगी आग को बुझाया मगर तब तक पांचों की जलकर मृत्यु हो चुकी थी। मृतकों की पहचान लखनऊ में आलमबाग क्षेत्र के गढृी कनोरा निवासी मुरली मनोहर सरोज (35), उनकी पत्नी सीमा (32), चचेरी बहन मंजू, सास सिरताज के तौर पर हुयी। इस हादसे में उन्नाव निवासी कार चालक संदीप की भी मृत्यु हो गयी।

सरोज लखनऊ में हिन्दी दैनिक रोज की खबर में कार्यरत थे। वे अपनी पत्नी के इलाज के लिये दिल्ली एम्स जा रहे थे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …