Breaking News
Home / breaking / औलाद न होने पर पत्नी को तीन तलाक बोल घर से निकाला

औलाद न होने पर पत्नी को तीन तलाक बोल घर से निकाला

 

फतेहपुर। बच्चा पैदा न होने पर पत्नी को तीन तलाक बोलकर पति ने घर से निकाल दिया। महिला ने दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। मामले में पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हथगाम थाने के बंदीपुर गांव के राजापुर निवासी सना फात्मा का निकाह 20 मार्च 2020 को शहर के बाकरगंज चांद खां हाता निवासी सैय्यद अशफाक हुसैन उर्फ शानू के साथ हुआ था।

महिला का आरोप है कि निकाह के दो तीन माह बाद से पति, ननद शबनम, अंजुम, अलवीना दहेज में बाइक व दो लाख रुपये की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर प्रताड़ित करने लगे।

यह भी देखें

 

 

ननद पति को उकसाती रही कि उसे कोई औलाद नहीं है। वह पति की दूसरी शादी करा देंगी। उसे तलाक दे दो। पति व ननद 14 मार्च की रात दहेज की मांग पूरी करने को विवाद करने लगे। इसी दौरान पति अशफाक हुसैन ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। दहेज और बच्चा पैदा नहीं होने की बात कहते हुए घर से निकाल दिया। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …