गाजीपुर। जिला प्रशासन के अफसरों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक गांव में 50 से ज्यादा लोगों को दिखना बंद हो गया। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने सभी का इलाज शुरू किया।
दरअसल गांव में मां काली के पूजन उत्सव के दौरान बस्ती के पास बिरहा का आयोजन किया गया था। देर रात तक बिरहा सुनने के बाद ग्रामीण घर चले गए। शनिवार सुबह कई लोगों की आंखें नहीं खुल रही थीं। कोई दर्द से कराह रहा था तो कोई आंख की रोशनी चले जाने की आशंका से रो रहा था।
डॉक्टरों के मुताबिक, यह आंखों का संक्रमण है जो कुछ वक्त में ठीक हो जाएगा। फिलहाल सभी का इलाज शुरु कर दिया गया है।