News NAZAR Hindi News

एकतरफा प्यार में डॉक्टर ने किया एसिड अटैक, अदालत ने सुनाई 7 साल की सजा

जौनपुर। एकतरफा प्यार का मारा एक डॉक्टर अपराधी बन गया। दोस्ती में विफल रहने पर उसने युवती पर तेजाब फेंक दिया। छह साल पुराने इस मामले में अदालत ने आरोपी डॉक्टर को सात साल का कारावास तथा दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

सिंगरामऊ क्षेत्र के आहोपुर गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि खनपुर गांव निवासी डॉ0 रामजी उसके पति का इलाज करने के लिए घर पर आता था। वह उसकी पुत्री कल्पना पर गलत निगाह रखता था। कल्पना की शादी 22 अप्रैल 2012 को तय थी।

 

बेटी की शादी के चार दिन पूर्व 18 अप्रैल डॉ रामजी ने तेजाब उसके चेहरे पर फेंक दिया। एसिड अटैक में उसकी बेटी का चेहरा तथा शरीर का काफी भाग जल गया।

सिंगरामऊ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में चालान पेश किया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम ) राहुल आनंद ने इस मामले की सुनवाई के बाद आरोपी डॉ.रामजी को दोषी करार देते हुए सात साल का कारावास तथा दस हज़ार रुपये जुर्माना लगाया।। अदालत ने जुर्माने की रकम से आठ हजार रुपए पीड़िता को देने का आदेश भी दिया है।